महासमुन्द

खट्टी संकुल के टीचरों ने एक से बढक़र एक टीएलएम बनाया
16-Mar-2021 7:22 PM
 खट्टी संकुल के टीचरों ने एक से बढक़र एक टीएलएम बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 16 मार्च। संकुल केंद्र खट्टी में आयोजित टीएलएम(टिचिंग लर्निंग मटेरियल) सामग्री प्रदर्शनी में संकुल के टीचरों ने एक से बढक़र एक टीएलएम बनाया। संकुल केंद्र खट्टी के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के टीचरों के द्वारा बनाए गए टीएलएम की सोमवार को प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन उपस्थित थीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य शशि साहू ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खट्टी के सरपंच दूज राम साहू मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व वंदना के साथ की गई। प्रदर्शनी के सम्बंध में संकुल समन्वयक अशोक साहू ने विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने कहा कि शिक्षक सहायक सामग्री के माध्यम से विषय वस्तु को सहज व सरल तरीके से बच्चों तक पहुंचा सकते हैं। श्रीमती चंद्रसेन ने कहा कि बच्चों को सीखने का अवसर देने के लिए ये बेहद जरूरी है। बच्चे जब स्वयं से किसी विषय वस्तु का अवलोकन करते हैं तो इससे वे आसानी से सीखते हैं।


अन्य पोस्ट