महासमुन्द

उल्लेखनीय कार्यों के लिए महिलाएं सम्मानित
15-Mar-2021 3:56 PM
उल्लेखनीय कार्यों के लिए महिलाएं सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 15 मार्च।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने  रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए महिलाओं का सम्मान किया। 
इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हौसला बढ़ता है। रविवार को कांग्रेस भवन परिसर में नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग व पार्षद बबलू हरपाल ने  महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। 

विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर,  शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, संजय द्विवेदी, संजय शर्मा, सोमेश दवे, सुनील चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, ब्रिजेन बंजारे,आवेज खान, सूरज नायक, दीपक ठाकुर,अन्नू चंद्राकर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जमुना यादव, उषा यादव, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, गीता यादव, हाजरा निशा, अपेश्वरी साहू, रोशनी पाल, सविता निषाद, श्रद्धा भांडेकर, रानी शर्मा आदि को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। 
 


अन्य पोस्ट