महासमुन्द

किशनपुर हत्याकांड के 4 आरोपियों व जांचकर्ता पुलिस जवान के नार्को टेस्ट की मांग
10-Mar-2021 5:11 PM
किशनपुर हत्याकांड के 4  आरोपियों व जांचकर्ता पुलिस  जवान के नार्को टेस्ट की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 मार्च।
आम आदमी पार्टी महासमुन्द के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2018 में किशनपुर गांव थाना पिथौरा में नरसंहार में पकड़े गए 4 आरोपियों व जांचकर्ता पुलिस जवान के नार्को टेस्ट की मांग की है। 

उन्होंने पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को एक पत्र सौंपकर जानकारी दी है कि 30 मई 2018 की रात्रि में योगमाया साहू, उसके पति चेतन साहू एवं दो बच्चों की  हत्या कर दी गई थी। उक्त प्रकरण मेें प्रथम दृष्टि में धर्मेद बरिहा को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण के बाकी आरोपियों को बचाने के लिए निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की पुलिस तत्पर रही है। इनका आरोप है कि पूर्व में पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक ने इस केस की बारिकी से छानबीन नहीं की है। पुलिस ने एक आदमी को हत्यारा साबित कर प्रकरण को बंद करने की तैयारी कर ली थी। धमेद्र बरिहा को कुछ लोगों ने पैसे का लालच देकर अवैध संबधों का हवाला देते हुए उसे सरेण्डर कराया। 

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस हत्या के पीछे पीडि़त परिवार द्वारा अपराधी के नार्को टेस्ट की मांग की तब जाकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेश पर घटना के 11 महीने बाद आरोपी का नार्को टेस्ट किया। तब जाकर बाकी हत्यारों का नाम सामने आया। पुलिस ने उल्टा मृतका योगमाया साहू को बिना किसी सबूत आरोपी के घटिया बयान पर समाचार पत्रों में बदनाम किया। पुलिस की इस हरकत की हम कडी निंदा करते है। जिस परिवार के चार सदस्यों की हत्या हुई उसके दुख को पुलिस अधिक्षक द्वारा नजर अंदाज किया गया और आरोपिंयो से सौदा कर लिया गया है। अभी भी पिडि़त परिवार का कहना है कि इसके पीछे कुछ बडे लोगों का हाथ है,और भी कई लोग शामिल हैं। इस प्रकरण में पीडि़त परिवार के साथ भी पुलिस का रवैया ठीक नहीं था। काफी संघर्ष के बाद आरोपी नार्को टेस्ट हुआ।     

इनका कहना है कि बाद में जो चार आरोपी पकड़े गए हैं उन्हें व पुलिस जांचकर्ता का भी नार्को टेस्ट करवाया जावे। साथ ही मृतकों व अपराधियों की मोबाईल कॉल डिटेल की जांच रिपोर्ट, पुलिस द्वारा सी.सी.टीवी का हार्ड डिक्स व फूटेज जप्त किया गया है, उसकी भी दुबारा जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।  
 


अन्य पोस्ट