महासमुन्द

राज्य बॉल बैडमिंटन में भिलाई विजेता
09-Mar-2021 5:02 PM
राज्य बॉल बैडमिंटन में भिलाई विजेता

महासमुन्द, 9 मार्च। 20वीं छत्तीसगढ़ जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन  प्रतियोगिता के फायनल मैच मेंं  भिलाई का मुकाबला कवर्धा से हुआ। जिसमें भिलाई ने कवर्धा को 35-28, 35-18 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में पहला सेमी फायनल भिलाई का बिलासपुर के खिलाफ हुआ जिसमें बिलासपुर ने भिलाई को 35-25,30-35,35-24 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल कबीरधाम का दुर्ग जिले से हुआ जिसमें दुर्ग ने कबीरधाम को 35-28,35.33 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला बिलासपुर का दुर्ग जिला से हुआ जिसमें बिलासपुर ने दुर्ग को 35-28,35-28 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। 

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बादल मक्कड़ ने प्रथम व द्वितीय खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता  लोकेश चंद्राकर ने की। उन्होंने बालक वर्ग के संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ठ अतिथि मुकेश जैन, सन्नी लूनिया ने दोनों वर्ग में प्रथम द्वितीय खिलाडिय़ों व निर्णायकों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया। तारिणी चंद्राकर ने  संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को ग्रुप ट्रॉफी प्रदान की। मंचसंचालन रियाज़ भाई राजिम व सेवन दास मानिकपुरी के द्वारा की गई। 
 


अन्य पोस्ट