महासमुन्द

कोमाखान पहुंचे कलेक्टर से ग्रामीणों ने की कॉलेज खोलने की मांग
06-Feb-2021 4:34 PM
 कोमाखान पहुंचे कलेक्टर से ग्रामीणों ने की कॉलेज खोलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 6 फरवरी। कोमाखान पहुंचे कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने शुक्रवार को कॉलेज खोलने की मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं हो पाया है। 

ग्रामीणों की इस मांग का समर्थन करते हुए कोमाखान के कुंवर उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कोमाखान में कॉलेज खोलने की मांग बहुत दिनों से की जा रही है। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। यदि आप कॉलेज या आईटीआई खोलने के लिए सहमति देते हैं तो मैं करहीडीह में अपनी जमीन देने को तैयार हूं। इस पर कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि यदि आप जमीन देते हैं तो बात आगे बढ़ सकती है। 

 महासमुन्द कलेक्टर  शुक्रवार को कोमखान पहुंचे थे। यहां उन्होंने आमजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महिला संगठन द्वारा तैयार की जा रही सामग्री की तारीफ की। ज्ञात हो कि यहां की महिला समूह द्वारा फेंसिंग तार का निर्माण किया जा रहा है। यह देख कलेक्टर ने फेंसिंग तार को सभी सरकार जगहों में प्रयोग करने की बात कही। राजमहल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला समूहों ने तैयार उत्पाद के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी। 
 


अन्य पोस्ट