महासमुन्द
मेमरा आश्रम में परिणय सूत्र में बंधे दो जोड़े
19-Jan-2021 5:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 जनवरी। बीते रविवार को जिले के पिथौरा क्षेत्र स्थित ग्राम मेमरा के आश्रम में दो जोडिय़ों का आदर्श विवाह हुआ। दहेज रहित इस विवाह कार्यक्रम में पहला जोड़ा ओम बाई सेन पिता मंशा राम सेन निवासी केंवटपारा मेमरा काा भगत सत्येंद्र कुमार पिता नवल किशोर निवासी नई बस्ती रुनकपुर उत्तर प्रदेश और दूसरा जोडा खिलेश्वरी ध्रुव पिता मनहरण लाल ध्रुव ग्राम खड़सा जिला महासमुन्द थे। यहां दोनों जोड़े ने अंतरजातीय विवाह किया। महज 16 मिनट 32 सेकंड में गुरुवाणी असुर निकन्दन रमैनी के साथ शादी हुई जिसमें वर वधुओं के माता पिता शामिल हुए। संत रामपाल व उनके अनुयायियों का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे