महासमुन्द

मोबाइल दुकान में चोरी
17-Jan-2021 4:56 PM
 मोबाइल दुकान   में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 17 जनवरी। चोरों ने इंदिरा मार्केट के सांई मोबाइल दुकान में नकबजनी वारदात को अंजाम देते हुए ओक हजार कैश समेत 31 हजार के सामान चोरी कर लिए। 
महासमुन्द पुलिस ने बताया कि इंदिरा मार्केट में उमेश चंद्राकर का श्री सांई मोबाइल के नाम से दुकान है। शुक्रवार रात काम खत्म होने के बाद वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। कल शनिवार सुबह 10 बजे दुकान के शटर का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है। गल्ले से एक हजार रुपए भी गायब थे। चोर एसी लगने वाले स्थान को तोडक़र अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे  हुए 4 मोबाइल, एक पावर बैंक, 1 ब्लू टूथ और गल्ले में रखे 1000 रुपए समेत कुल 31 हजार के सामान पार कर दिए थे। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। 
 


अन्य पोस्ट