महासमुन्द

जीवन दीप समिति की बैठक में निर्णय
14-Jan-2021 4:50 PM
जीवन दीप समिति की बैठक में निर्णय

जहां चिकित्सक और स्टॉफ  की कमी है, उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें-लखमा

महासमुन्द, 14 जनवरी। प्रभारी मंत्री एवं जिला आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शासी परिषद् की बैठक के बाद जीवन दीप समिति की बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कोविड.19 वैश्विक महामारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ.सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं यह भी सुनिश्चित किया जाए चिकित्सक और स्टॉफ समय पर उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि जहां चिकित्सक और स्टॉफ  की कमी है, उसका प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से भेजा जाए ताकि इस पर जरूरी कार्यवाही कर स्टॉफ  की भर्ती की जा सकें। क्योंकि अस्पताल जीवन से जुड़ा होता है। 

मरीज यहां अपने बेहतर इलाज के लिए आता है। उसे अच्छे से अच्छा उपचार मिलें यह चिकित्सकों की ड्यूटी और कर्तव्य भी है। मंत्री ने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स.रे मशीन खराब हैं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराए जाए। 
 


अन्य पोस्ट