महासमुन्द

कबड्डी, संसदीय सचिव ने विजेता को किया पुरस्कृत
12-Jan-2021 4:36 PM
कबड्डी, संसदीय सचिव ने  विजेता को किया पुरस्कृत

महासमुन्द, 12 जनवरी। ग्राम कोना में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने पुरस्कृत किया। 
हर साल की तरह ग्राम कोना में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास की कई टीमों ने हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। दस जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सहित विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार पांच हजार एक रूपए व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार चार हजार एक रुपए व शील्ड, तृतीय पुरस्कार तीन हजार एक रूपए व शील्ड तथा चतुर्थ पुरस्कार एक हजार एक रूपए व शील्ड प्रदान किया गया।
 


अन्य पोस्ट