महासमुन्द

कोरोना टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल, निरीक्षण
10-Jan-2021 5:26 PM
कोरोना टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल, निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 10 जनवरी।
रविवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा एवं इंसीडेंट कमांडर राकेश कुमार गोलछा ने पिथौरा शहर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी, रणजीत कृषि उच्च मध्य शाला एवं भुरकोनी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन के लिये चल रहे मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। 

इसी प्रकार नायब तहसीलदार उमेश लहरी  के द्वारा सांकरा एवं पिरदा के हायर सेकेंडरी शाला में मॉक ड्रिल सेशन का अवलोकन किया गया। विदित हो कि महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के फ्रंटलाईन वर्कर्स जैसे मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों आदि को कोरोना से लडऩे के लिये प्रतिरोधक शक्ति को बढाने के दृष्टिकोण से कोविड वैक्सीनेशन आरंभ किया जाना है। इससे पहले इसका अभ्यास रविवार को पूरे जिले में किया जा रहा है। 
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार  पिथौरा विकासखंड में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग का अमला, सफाई कर्मचारी आदि कुल 1471 कर्मचारियों का टीकाकरण हेतु चिन्हांकन किया गया है। इसके लिये विकासखंड में कुल 16 केंद्र होंगे। आज रविवार को 5 स्थानों पिथौरा, भुरकोनी, सांकरा, पिरदा, भिथीडीह में मॉकड्रिल किया गया ताकि वैक्सीनेशन से पहले विभागीय तैयारियों का आंकलन किया जा सके। 
 


अन्य पोस्ट