महासमुन्द

अपह्त बच्ची आरोपी के चंगुल से मुक्त
09-Jan-2021 3:06 PM
 अपह्त बच्ची आरोपी  के चंगुल से मुक्त

आरोपी जेल दाखिल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जनवरी।
सरायपाली पुलिस ने मुख्यालय रायपुर से संचालित गुम बच्चों की खोजबीन हेतु अभियान मुस्कान के परिपालन में अपहरण हो रही नाबालिग बच्ची को आरोपी के चंगुल से मुक्त किया है। 
 महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थाने चौकियों में गुम बच्चों की खोजबीन हेतु अभियान मुस्कान संचालित है। थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव को 8 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी आकाश निषाद साकिन सरायपाली एक बच्ची को रायपुर से ओडिशा जाने वाली बस में बिठाकर ओडिशा क ी ओर ले जा रहा है। 

सूचना मिलते ही सरायपाली बस स्टैण्ड के पास से आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। 
आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी आकाश निषाद पिता लक्ष्मण निषाद उम्र 22 वर्ष जाति केंवट साकिन लिमऊगुड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, नीलाम्बर सिंह नेताम, मुरलीधर भोई, राजेंद्र भोई, प्रधान आरक्षक सुकलाल भोई, ए रामकृष्ण साहू आरक्षक अनिल मांझीए दिलीप पटेलए शिवशंकर राज एयोगेश यादव एमहिला आरक्षक सौदामिनी बगर्ती एवं नगर सैनिक उद्धव सोनी का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट