महासमुन्द

गुहा निषाद जयंती व मड़ई मेला में शामिल हुए विधायक
25-Jan-2026 4:40 PM
गुहा निषाद जयंती व मड़ई मेला में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जनवरी।
शुक्रवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों में आयोजित मड़ई मेला एवं अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम बेलसोंडा में भक्त गुहा निषाद जयंती, ग्राम खैरझिटी में मड़ई मेला एवं ग्राम मचेवा में परमेश्वरी जयंती में शामिल हुए।

ग्राम बेलसोंडा में भक्त गुहा निषाद जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का ग्रामीणजनों एवं समाज जनों ने स्वागत, अभिनंदन किया। विधायक ने भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। साथ ही धीवर समाज के सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। करीब 7.50 लाख रुपए से भवन बनेगा। साथ ही ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर ग्राम के विकास कार्य के लिए आश्वासन दिया।

उन्होंने ग्राम खैरझिटी में मड़ई मेला के कार्यक्रम में शामिल हुए और अनेक विकास कार्यों की घोषणा की। वहीं ग्राम मचेवा में परमेश्वरी जयंती में शामिल हुए और देवांगन समाज की मांग पर विकास कार्य के लिए 10 लाख का घोषणा किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप घोष, पवन पटेल, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, ग्रामीण मंडल महामंत्री साजन यादव, ग्रामीण मंडल मंत्री प्रेम साहू सहित तीनों गांव के सरपंच, पंच, बूथ अध्यक्ष एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।


अन्य पोस्ट