महासमुन्द
चालक न होने से अधीक्षक चंद्राकर ने स्वयं पायलटिंग की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 23 जनवरी। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध दूसरा टी-20 मैच खेलने रायपुर आए भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी गुरुवार को बारनवापारा अभयारण्य पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के खिलाडिय़ों के अभयारण्य पहुंचने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
अभयारण्य अधीक्षक कृष्णानु चंद्राकर द्वारा खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन, बल्लेबाज रिंकू सिंह तथा फील्डिंग कोच अभिषेक सिंह उपस्थित थे। उनके साथ वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीसीएफ रायपुर सतोविशा समझदार, डीएफओ तेजस शेखर तथा अभयारण्य अधीक्षक कृष्णानु चंद्राकर ने खिलाडिय़ों को अभयारण्य की जैव विविधता और प्राकृतिक विशेषताओं के संबंध में जानकारी दी। शाम के समय खिलाडिय़ों ने जंगल सफारी भी की।
जानकारी के अनुसार, सफारी के लिए चालक उपलब्ध न होने के कारण अधीक्षक कृष्णानु चंद्राकर ने स्वयं जीप चलाकर सफारी कराई। भ्रमण के दौरान खिलाडिय़ों ने भालू, बायसन, चीतल और नीलगाय को देखा। हालांकि इस दौरान तेंदुआ दिखाई नहीं दिया।
सफारी और अल्पाहार के बाद खिलाड़ी शाम लगभग सात बजे रायपुर के लिए रवाना हो गए।


