महासमुन्द
समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जनवरी। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पालिका दफ्तर में नयापारा क्षेत्र के नागरिकों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। श्री साहू ने एक एक कर सभी से संवाद कर समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
अध्यक्ष कक्ष में नागरिकों ने जलजमाव, साफ-सफाई, सडक़ मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, कूड़ा प्रबंधन और पेयजल सहित वृद्धा पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड जैसी समस्याओं को उठाया। श्री साहू ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रत्येक समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य जनता की बात सुनना और उस पर शीघ्र कार्य करना है। उन्होंने मौके पर ही नगर पालिका के विभागीय अधिकारी और संबंधित विभाग प्रभारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं की त्वरित जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में सफाई, पेयजल संबंधी समस्या हैं, वहां तकनीकी निरीक्षण कर स्थायी समाधान की कार्य योजना बनाने को कहा। श्री साहू ने स्पष्ट किया कि जनहित के हर मुद्दे पर पारदर्शिता और तत्परता उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर आमजन से संवाद करते रहेंगे। इससे योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंच सकेगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। लोगों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र निरंतर प्रगति करेगा। यह संवाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा। साथ ही यह जनप्रतिनिधि और नागरिकों के बीच विश्वास और संवाद की मजबूत नींव भी बन गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से सभापति जितेंद्र ध्रुव, पार्षद मुस्ताक खान, संजय चंद्राकर, पवन कुमार साहू, सुधा रात्रे, हिरन, रुक्मणि यादव, लीला, कुमारी, शेख शाबान, पुष्पा बेलदार, पवन विश्वकर्मा, कंचन राठी, रमा बाई, भुनेश्वरी साहू, ऊषा शर्मा, फरीदा, अजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।


