महासमुन्द

​छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 को
23-Jan-2026 4:02 PM
​छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,23जनवरी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन रविवार 01 फरवरी 2026 को दो पालियों में जिला मुख्यालय महासमुन्द में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें 10 निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 2524 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह द्वितीय पाली में परीक्षा दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:45 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों में 4440 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने परीक्षा के निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु 17 परिवहन अधिकारी-पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं। जिसमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2301 के लिए कार्यपालन अभियंता प्रमंग्रास आशीष कुलदीप, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2302 के लिए कार्यपालन अभियंता लोनि सीएस चंद्राकर, परीक्षा केन्द्र 2303 के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अजय कुमार खरे, परिवहन अधिकारी पर्यवेक्षक होंगे। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2304 के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार सूर्यवंशी, 2305 के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन परिक्षेत्र वेंकटेश एमजी. 2306 के लिए जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, 2307 के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शिल्पा साय, 2308 के लिए कार्यपालन अभियंता गृह निमं नुरेन्द्र कुमार चंद्राकर, 2309 के लिए उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, 2310 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.अंजना नायडू, 2311 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, 2312 के लिए जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा, 2313 के लिए खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश, 2314 के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भीमराव घोड़ेसवार, 2315 के लिए जिला रोजगार अधिकारी ए ओ लॉरी, 2316 के लिए सहायक संचालक उद्यान पेायल साव एवं परीक्षा केन्द्र 2317 के लिए सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश संजू लाल सिंह को परिवहन अधिकारी-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट