महासमुन्द

परसदा में स्कूल बसों का अनिवार्य भौतिक परीक्षण शिविर 1 को
23-Jan-2026 3:59 PM
 परसदा में स्कूल बसों का अनिवार्य भौतिक परीक्षण शिविर 1  को

महासमुंद,23जनवरी। जिले में संचालित स्कूल बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हेतु रविवार 01 फरवरी 2026 को स्कूल बसों का भौतिक परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन परसदा में किया जाएगा। इस शिविर में झलप, तुमगांव, बागबाहरा एवं महासमुंद तहसील अंतर्गत संचालित समस्त स्कूलों की बसों को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। जिला परिवहन अधिकारी ने निर्देशित किया है ।

कि स्कूल प्रबंधन अपने संस्थान में संचालित सभी स्कूल बसों को निर्धारित तिथि एवं समय पर वाहन चालक एवं परिचालक सहित तथा वाहन व उनसे संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ निरीक्षण हेतु उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय एवं स्थान पर वाहन अथवा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रबंधन का होगा।


अन्य पोस्ट