महासमुन्द

नपाध्यक्ष ने दुकानदारों की सुनी समस्याएं, समाधान का आश्वासन
07-Jan-2026 3:17 PM
नपाध्यक्ष ने दुकानदारों की सुनी समस्याएं, समाधान का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जनवरी। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने नगर भ्रमण के दौरान शहर के अपना मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। व्यवसायियों ने सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकताओं से नपाध्यक्ष को अवगत कराया। अध्यक्ष श्री साहू ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नगर की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

नालों की सफ ाई, सीसी रोड निर्माण और पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए लगातार कार्य जारी है।

अध्यक्ष ने कर्मचारियों को जनता से संवाद बनाए रखने और समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष के जनसंपर्क अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की सक्रियता से नगर में विकास कार्यों की गति तेज हुई है।

अध्यक्ष श्री साहू ने दोहराया कि जनसेवा ही उनका संकल्प है, और नगर की हर गली तक विकास पहुंचाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने सभी नागरिकों से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर नगर पालिका सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, अशोक लूनिया, रामचंद्र धीवर,नारायण नामदेव, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

भ्रमण में अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को नगर के विकास और जनसुविधाओं के लिए हर संभव कदम उठाने का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट