महासमुन्द

दलहन-तिलहन-मक्का और फूलों की खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें-नंदनवार
07-Jan-2026 3:12 PM
दलहन-तिलहन-मक्का और फूलों की खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें-नंदनवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जनवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने कल जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं जिले के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की बैठक ली।

सीईओ श्री नंदनवार ने बैठक में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीईओ श्री नंदनवार ने ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन तिलहन मक्का की खेती को ज्यादा से ज्यादा कृषकों को करने की सलाह देने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया। रागी की खेती को भी बढावा देने एवं कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। उन्होंने समय पर कृषकों को बीज एवं खाद उपलब्ध हो सके इस हेतु भी व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने उद्यानिकी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर फूलों की खेती व्यापक रूप से की जाती है, उन स्थानों पर इसे बढ़ावा दिया जाये एवं फूलों के खेती के रकबा को एक वर्ष में दोगुना किया जाए। ग्राफ्टेड बैगन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाए। इसके लिए मनरेगा में प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश सहायक संचालक उद्यानिकी को दिया गया। उन्होंने जिले की नर्सरी की रेवेन्यू बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

फ ॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की समीक्षा में उन्होंने एफ पीओ को निर्देशित किया कि सभी किसानों तक जाकर अपनी गतिविधियों से कृषकों को अवगत कराएं एवं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लाभ कृषकों को प्रदान किया जाए। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक उद्यानिकी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के अलावा जिले के सभी एफ पीओ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट