महासमुन्द

दृढ़ संकल्प और शासन के सहयोग से बदल गई दिव्यांग बुधराम की तकदीर
07-Jan-2026 3:11 PM
दृढ़ संकल्प और शासन के सहयोग से बदल गई दिव्यांग बुधराम की तकदीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जनवरी। जिले के विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम लखनपुर निवासी बुधराम साहू 70 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं। सीमित संसाधनों और शारीरिक बाधा के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बुधराम साहू को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 19 सितम्बर 2024 को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की गई।

इस ट्रायसायकल से अब वह आसपास के गांवों में आसानी से आवागमन कर मौसमी साग-सब्जी, मशरूम, इमली चॉकलेट आदि का विक्रय करने लगे जिससे उनकी दैनिक आय में निरंतर वृद्धि हुई और परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लगी। इससे पूर्व वर्ष 2011 में समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए 95 हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया था। इस सहायता से उन्होंने मुर्गी पालन का कार्य प्रारंभ किया और पूरी लगन एवं मेहनत से व्यवसाय को आगे बढ़ाया। वर्तमान में वे इस व्यवसाय से प्रति माह लगभग 15 हजार की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।

बुधराम साहू ने उक्त ऋण की राशि नियत अवधि से पूर्व ब्याज सहित पूर्ण रूप से चुका दी। जिसके फलस्वरूप शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप ब्याज की राशि सब्सिडी के रूप में वापस प्रदान की गई। वर्तमान में वे 40 नग बत्तख एवं 80 नग देशी मुर्गियों का पालन कर रहे हैं। देशी मुर्गियों से प्राप्त अंडों को हैचरी मशीन के माध्यम से चूजों में परिवर्तित किया जा रहा है। जिससे उनकी आय में और अधिक वृद्धि हो रही है। शासन द्वारा उनकी मेहनत और सफलता को देखते हुए उन्हें पुन: लाभान्वित किया गया तथा 50 हजार का अतिरिक्त ऋण स्वीकृत किया गया।

इस ऋण राशि से श्री साहू ने बकरी पालन व्यवसाय भी प्रारंभ कर दिया है। जिसे वे मुर्गी पालन के साथ-साथ सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। कल बुधराम साहू मुर्गी पालन एवं बकरी पालन व्यवसाय को बड़े स्तर पर संचालित करते हुए एक सफल एवं आत्मनिर्भर उद्यमी बन चुके हैं।


अन्य पोस्ट