महासमुन्द

ओडिशा से कार में गांजा तस्करी, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार
24-Dec-2025 3:24 PM
ओडिशा से कार में गांजा तस्करी, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 दिसंबर। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रेहटीखोल के पास नेशनल हाइवे-53 पर पुलिस ने ओडिशा से कार में गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 किलो गांजा मूल्य 4 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है। सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को आरोपी मुखबिर से मिली सूचना पर कार से आ रहे ऋषिराज ठाकुर  निवासी वैभव लक्ष्मी नगर उपरवाली थाना कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र और उमेश वानखेड़े निवासी रामटेक मंगरवारी थाना रामटेक जिला नागपुर महाराष्ट्र एक सफेद रंग की कार एमएच 49 बीजेड 4608 में ओडिशा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे थे। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 9 किलोग्राम गांजा मूल्य 4,50,000 रुपये, एक कार मूल्य 6,00,000  दोनों आरोपियों के पेंट के पाकिट से एक प्रति 50एनडीपीएस नोटिस, एक प्रति 67 (ख) एनडीपीएस नोटिस जुमला कुल 10,40,000 रुपये जब्त किया गया।

 आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट