महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 दिसंबर। मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। ओलंपिक की तर्ज पर बच्चों ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और गुब्बारे उड़ाकर उत्साह की लहर दौड़ा दी।
शाला के मैनेजर रेव्ह. फादर जार्ज कवालम एवं प्राचार्य रेव्ह. फादर देवानंद बाघ के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलित कर किया गया। ब्लू, ग्रीन, रेड एवं यलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाने से वातावरण उत्सवपूर्ण हो गया।
इस प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए बेलेंस रेस, फ्लेट रेस , स्कीपिंग, पोटेटो रेस, हूला हूप, खेल रखा गया। इसी क्रम में मिडिल एवं हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए शॉट पुट, लॉग जंप, स्लो साइकिल रेस फ्लेट रेस जैसी विविध स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें खेल प्रतिभागियों ने अनुशासन को ध्यान में रखते हुए जोश और उत्साह के साथ खेल खेले।
इस कार्यक्रम को सांस्कृतिक प्रभारी वरिष्ठ शिक्षिका प्रदीप्ति चांडक के महत्वपूर्ण योगदान के साथ समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओ के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया। समस्त खेल गतिविधियां क्रीड़ा प्रभारी छन्नू लाल साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


