महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 दिसंबर। मिनी स्टेडियम महासमुंद में चल रहे सेक्टर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। बागबाहरा और बलौदा बाजार के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बागबाहरा ने बलौदा बाजार को 95 रन से मात देकर 26 वर्ष बाद चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बलौदा बाजार ने टॉस जीतकर बागबाहरा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
बागबाहरा की तरफ से ओपनर सत्यम ने 41, कप्तान सोहित 39 और साहिल के तेज रफ्तार 62 रन की मदद से 220 रन बनाएं। लक्ष्य का बचाव करते हुए बागबाहरा की टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए पावरप्ले में ही बलौदा बाजार के चार बल्लेबाज को वापस भेज दिया। जिससे बलौदा बाजार की टीम संभल ही नई पाई और निरंतर विकेट का पतन जारी रहा।
अंत में बागबाहरा ने यह मैच 95 रन जीत लिया। साहिल कुमार यादव के 26 गेंद पर 62 रन एवं 2 विकेट के कारण मैन ऑफ द मैच एवं पूरे प्रतियोगिता में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले बागबाहरा के कप्तान सोहित तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। पूरे 25 वर्ष बाद बागबाहरा क्रिकेट टीम को चैंपियन बनने पर प्राचार्य डॉ. रश्मि मिंज ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाडिय़ों को आगे के प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


