महासमुन्द

किसान खुदकुशी: किराना दुकान संचालक जेल दाखिल
15-Dec-2025 3:39 PM
 किसान खुदकुशी: किराना दुकान संचालक जेल दाखिल

बेटे पर चोरी का आरोप और मारपीट से आहत था

मामले की जांच करने मृतक के घर पहुंची बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,15 दिसंबर। जिले के ग्राम कोल्दा में किसान देव कुमार आत्महत्या मामले में पुलिस ने किराना दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है।

 मिली जानकारी के अनुसार घटना 12 अक्टूबर की है। मृतक देव कुमार का बेटा ओमप्रकाश आरोपी गिरवर के किराना दुकान में काम करता था। दुकान संचालक गिरवर ने ओमप्रकाश पर दुकान से सामग्री चोरी का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की थी।

 

मामला का पता चलने पर पिता जानकारी लेने दुकान पहुंचा था। दूसरे दिन पता चला कि बालक ने चोरी नहीं की थी। इसको लेकर मृतक आरोपी के दुकान पहुंचा। बेटे पर झूठा चोरी का आरोप लगाने पर मृतक ने आपत्ति की। इस बात को लेकर दोनों की विवाद हो गई। इस दौरान आरोपी ने मृतक की पिटाई कर दी। इससे बेटे पर चोरी का आरोप और मारपीट से आहत होकर देव कुमार ने घर में रखे कीटनाशक को सेवन कर लिया। इससे उनकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने शनिवार को गांव से आरोपी दुकान संचालक गिरवर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ  बुंदेली चौकी में धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।  रविवार को पीडि़त परिवार से मिलने बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मोनिका शर्मा गांव पहुंची थीं।  उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और निष्पक्ष जांच व पीडि़त परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।


अन्य पोस्ट