महासमुन्द

देशी-विदेशी फूलों की खूशबू से महक रहा आंगन
15-Dec-2025 3:24 PM
देशी-विदेशी फूलों की खूशबू से महक रहा आंगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,15 दिसंबर। अपने घर के आंगन की यह तस्वीर नंदकिशोर भांडेकर डिघारी वाले ने ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के साथ साझा की है। इसमें देशी फूलों के अलावा विश्व के अलग-अलग तासीर के पौधे शामिल हैं। इनमें गजनिया, डहेलिया, एक्जोरा, कलांचो, पेटुनिया, सेवंती, दशमत, ब्लीडिंग हार्ट, पेंटास, कागज फूल, ग्लैडुलस शामिल हैं। इनमें से अधिकांश पौधे सीजनल है, जो ठंड में ही खिलते हैं। इन सभी फू लदर पौधों को नंदकिशोर ने अपने घर के गमलों में लगाया है। कुछ इस साल के और कुछ पिछले साल के भी हंै। इन्होंने फोन पर बताया कि इसके अलावा भी बहुत सारे अलग-अलग फ्लॉवर लगाते हैं।


अन्य पोस्ट