महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में शोध पत्रिका पर्यावरण-संघर्ष-संचेतना एवं समाधान के प्रकाशन पर चर्चा
14-Dec-2025 10:44 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में शोध पत्रिका पर्यावरण-संघर्ष-संचेतना एवं समाधान के प्रकाशन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14 दिसंबर। प्राचार्य प्रो. करूणा दुबे के निर्देशन पर 13 दिसंबर को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द शोध संवर्धन समिति के सलाहकार एवं परामर्श मंडल की बैठक राजनीति शोध केन्द्र में रखी गयी थी।

बैठक में पत्रिका संपादक डॉ.मालती तिवारी, सह संपादक डॉ.रीता पाण्डेय, उप संपादक डॉ.ईपी चेलक, डॉ.नीलम अग्रवाल, डॉ. दुर्गावती भारतीय, डॉ. सरस्वती वर्मा, डॉ.वैशाली गौतम, डा.् अजय देवांगन, डॉ. जगदीश सत्यम एवं नये सदस्य के रूप में डॉ.अंजना पुरोहित, जयश्री पंचागम उपस्थित थे। समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पत्रिका के शीर्षक एवं उपशीर्षक का चयन किया गया। पत्रिका के लिए शोध लेख 30 जनवरी तक आमंत्रित है। यह शोध पत्रिका का तृतीय संस्करण है।


अन्य पोस्ट