महासमुन्द

स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली
13-Dec-2025 3:40 PM
स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 दिसंबर। सीएआईटी एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को नगर में स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली गई। चंद्रहास चंद्राकर ने विठोबा टॉकीज चौक से झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। रथ के माध्यम से लोगों को स्वदेशी अभियान से जुडऩे की अपील की।

स्वदेशी के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ यह यात्रा देशभर में स्वदेशी उत्पादों, स्थानीय उद्यमों और छोटे व्यापारियों को नई गति देने के लिए निकाली गई है। इस दौरान जगह.जगह व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। संकल्प यात्रा के माध्यम से महासमुंद के प्रमुख व्यापारिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक क्षेत्रों से गुजरते हुए जनसंपर्क किया।

 महासमुंद ट्रेड प्रेसीडेंट गौरव चंद्राकर ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद अपनाना समय की आवश्यकता है। स्थानीय व्यापारियों को मजबूत कर ही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। डिजिटल व्यापार एवं आधुनिक वाणिज्य को बढ़ावा देकर नए अवसर ही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। डिजिटल व्यापार एवं आधुनिक वाणिज्य को बढ़ावा देकर नए अवसर निर्मित किए जा सकते हैं।

 इस मौके पर चंद्रहास चंद्राकर, अध्यक्ष बीज विकास निगम छग शासन, जितेंद्र चंद्राकर सचिव लघु उद्योग भारती छग, हुलसी चंद्राकर उपाध्यक्ष जपं महासमुंद, पार्षद भाऊ लाल साहू, गौरव चंद्राकर, अध्यक्ष कैट महासमुंद, गुमान जैन महामंत्री, रमेश साहू अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ महासमुंद, देवेंद्र चंद्राकर सहकारिता प्रकोष्ठ, मुकेश अग्रवाल, राकेश चंद्राकर अध्यक्ष महासमुंद बस ट्रांसपोर्ट संघ, दयाल चंद्राकर मौजूद थे।


अन्य पोस्ट