महासमुन्द
महासमुंद,13 दिसंबर। कम्प्यूटर साइंस बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बाहर से पूछे गए सवाल के विरोध में कल परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद कुलपति के नाम परीक्षा केंद्राध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा। परीक्षार्थियों ने बोनस अंक की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि इसे लेकर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आत्मानंद कॉलेज तथा शांत्रिबाई कॉलेज में कल बीएससी सीएस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। निर्धारित समय में छात्र-छात्राएं परीक्षा हॉल में पहुंचे। लेकिन जैसे ही प्रश्न पत्र उन्हें मिला तो वे प्रश्न पत्र को केवल पढक़र 10-15 मिनट में ही बिना हल किये वापस बाहर निकल गए। दरअसल प्रश्न पत्र में आउट ऑफ कोर्स सवाल पूछे गए थे। दोनों कॉलेजों को मिलाकर कुल 30 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि कई प्रश्न न तो निर्धारित पाठ्यक्रम से मेल खाते थे न ही सेमेस्टर की पूर्व तैयारियों के अनुरूप थे। प्रश्न पत्र देखकर अधिकांश परीक्षार्थी हैरान हो गए। इसका विरोध जताते हुए सभी छात्र केंद्र प्रबंधन के समक्ष एकत्रित हुए और फिर कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि इस परीक्षा को अवैध मानकर पुन: परीक्षा आयोजित की जाए या बोनस अंक दिया जाये।
ताकि छात्रों के भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि प्रश्न पत्र निर्माण और सत्यापन प्रक्रिया में उचित रूप से होनी चाहिए।


