महासमुन्द

ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने में ग्रामीण डाक सेवक की महत्वपूर्ण भूमिका
12-Dec-2025 3:24 PM
ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने में ग्रामीण डाक  सेवक की महत्वपूर्ण भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 12 दिसंबर। महासमुंद एवं सरायपाली उप संभाग की समीक्षा बैठक एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा में भारतीय डाक भुगतान बैंक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक सेवक एवम पोस्टमैनों का सम्मान समारोह गत दिवस कलार समाज भवन बस स्टैंड में संपन्न हुआ।

 इस समीक्षा बैठक में महासमुंद, सरायपाली ,बसना सरसीवा, साकरा,बागबाहरा, फिंगेश्वर,जगदीशपुर पिथौरा के पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवक शामिल हुए समीक्षा बैठक में प्रवर अधीक्षक हरीश महावर ने उपस्थित कर्मचारियों से फीडबैक प्राप्त कर  उन्हें लगन एवं ईमानदारी से कार्य करने विभाग के दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने निर्देशित किया।  उन्होंने ग्रामीणों को फायदा पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण डाक जीवन बीमा,आरडी, एस, बी, सुकन्या एवं पीएफ टीडी खाता खोलना ग्रामीणों के बीच जाकर उनके फायदे बताने जागरूक करने तथा बचत के प्रति प्रेरित होने के लिए टिप्स भी दिए। डाक विभाग में ग्रामीणों के भागीदारी के पश्चात कर्मचारियों का भी आत्मसम्मान भी बढ़ तथा उन्हें बचत के साथ-साथ आगे के भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा ब्याज भी उन्हें प्राप्त हो, जिससे उनके जीवन शैली में निखार आये कार्यक्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच मैनेजर आकाश बुधवानी ने उपस्थित कर्मचारियों को उनके लगन और कार्यशैली के लिए बधाई देते हुए उन्हें आगे भी अपने कार्यों में प्रगति लाने की कामना की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे डीबीटी का फायदा ग्रामीणों को देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रकाश डाला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से ग्रामीणों को सभी तरह के रुपयों के हस्तांतरण रुपया प्राप्त करने डीबीटी की राशि प्राप्त करने शहरों का रुख न करने गांव के ही डाकघर में आकर प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया

 

। कार्यक्रम में महासमुन्द उप संभाग के डाक निरीक्षक सचिन जैन, सरायपाली के डाक निरीक्षक रवि साहु सहित सैंकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट