महासमुन्द

चुनावी रंजिश : दर्जन भर ने घर में घुस युवक को चाकू, रॉड और डंडों से पीटा, गंभीर
12-Dec-2025 3:10 PM
चुनावी रंजिश : दर्जन भर ने घर में घुस युवक को चाकू, रॉड और डंडों से पीटा, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 दिसंबर।
महासमुंद जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। ग्राम पंचायत जलगढ़ में बीती रात 12-14 लोगों ने घर में घुसकर युवक को चाकू, रॉड और डंडों से पीटा। उक्त हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए महासमुंद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां युवक का इलाज जारी है।

ग्राम जलगढ़ निवासी भानुप्रताप महापात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बुधवार-गुरुवार रात की दरमियानी रात करीब 12 बजे उनके बड़े भाई भागीरथी महापात्र और मां घर में सो रहे थे। भानुप्रताप खुद घर से लगी किराना दुकान में सो रहे थे। भाई की चीखने की आवाज सुनकर वह वहां पहुंचा। दरवाजा खटखटा कर अंदर घुसे तो हमलावरों ने उस पर भी हमला किया।

भानुप्रताप के अनुसार नानकपाली निवासी लिंगराज भोई, भोजराज भोई और झिलमिला टावरपारा के आयुष भोई, तेज भोई, रिंकू भोई, प्रकाश भोई सहित 6-8 अन्य युवक घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। मां ने दरवाजा खोला तो युवकों ने उन्हें पकडक़र मुंह दबा दिया। इसके बाद उन्होंने भागीरथी को चाकू, रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा।
भानुप्रताप के मुताबिक हमलावरों ने घर में रखे टीवी और अलमारी में भी तोडफ़ोड़ की। उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि जो भी दीपक भोई से पंगा लेगा, उसका यही हश्र होगा। हमलावर अलमारी में रखे 18 हजार रुपए नगद और भागीरथी का मोबाइल लेकर फरार हो गए।

भानुप्रताप ने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि लिंगराज साहू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद भागीरथी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जलगढ़ के सरपंच पति लिंगराज साहू और पीडि़त के भाई भानुप्रताप महापात्र ने बताया कि यह हमला पंचायत चुनाव की रंजिश का नतीजा है। दीपक भोई के पिता पंच चुनाव हार गए थे। जिसके बाद से दीपक भोई ने दुश्मनी पाल रखी थी।
 


अन्य पोस्ट