महासमुन्द

काली मंदिर परिसर में लगेगा शेड, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
12-Dec-2025 4:02 PM
काली मंदिर परिसर में लगेगा शेड, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

महासमुंद,12दिसंबर। स्थानीय वार्ड 11 दलदली रोड स्थित मां काली मंदिर परिसर में शेड निर्माण के लिए कल नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने वार्ड पार्षद ओमीन टोमन कागजी के साथ भूमिपूजन किया। इस दौरान अन्य पार्षद व नपा के सभापति प्रमुख रूप से मौजूद थे। श्री साहू ने कहा कि संयुक्त प्रयास से ही नगर तथा नगर स्थित आस्था केंद्रों का कायाकल्प हो सकता है।

माता काली की मंदिर में शेड लगने से नवरात्र के दोनों पर्वों तथा प्रतिदिन पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को धूप बरसात से निजात मिलेगी तथा इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी विश्राम करने स्थान मिलेगा। उन्होंने शेड निर्माण के लिए मंदिर समिति सहित समस्त वार्ड वासियों को बधाई दी। इस अवसर प्रमुख रूप से सभापति सूरज नायक, ज्योति रिंकू चंद्राकर, जितेंद्र देवनारायण ध्रुव, पार्षद मुस्ताक खान, हाफिज कुरैशी विधायक प्रतिनिधि, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, धनेश्वरी सोनवानी सहित वार्डवासी पुनीत राम साहू, हरेंद्र लाल मिरी, सुरजौती, कुमारी टांडे, टिकेश्वरी सोनवानी, जागेश्वरी, जानकी चौहान, लक्ष्मी डहरिया ठाकुर, मनटोरा बघेल, शिवरात्रि बघेल, मनीष यादव, मीना प्रजापति आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट