महासमुन्द

सतनामी समाज की सतनाम संदेश यात्रा शनिवार को
12-Dec-2025 2:56 PM
सतनामी समाज की सतनाम संदेश यात्रा शनिवार को

महासमुंद,12 दिसंबर। शनिवार 13 दिसंबर को सतनामी समाज की निकाली जा रही सतनाम संदेश यात्रा और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। मंत्री गुरु खुशवंत ने सम्मान समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया है।

सतनाम संदेश यात्रा शनिवार को नगर के हृदय स्थल गुरु घासीदास वार्ड के जैतखाम से 12 बजे आरती वंदन कर लोहिया चौक से मुख्य मार्ग बस स्टैंड, दादा बाड़ा से अंबेडकर चौक पहुंचेगी। बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेहरू चौक, बरोंडा चौक होते हुए तीन बजे शंकराचार्य भवन में समापन किया जाएगा। तीन बजे से दसवीं बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही महिला समूह व समाज के सात रत्नों का सम्मान प्रदेश पदाधिकारियों व समाज के प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों से किया जाएगा। सतनाम संदेश यात्रा में मुंगेली व बाहनाकाड़ी के अखाड़ा दल शौर्य प्रदर्शन करेंगे जो प्रमुख आकर्षण होगी। साथ ही अलग-अलग जगह के पांच पंथी दल व आरंग के धुमाल पार्टी के साथ निकलेगी।


अन्य पोस्ट