महासमुन्द

अग्रवाल एजुकेटेड युवक-युवती सम्मेलन में पिथौरा भी होगा शामिल
12-Dec-2025 3:23 PM
अग्रवाल एजुकेटेड युवक-युवती सम्मेलन में पिथौरा भी होगा शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 12 दिसंबर। आगामी 10 व 11 जनवरी 2026 को निरंजन लाल रामस्वरूप भवन रायपुर में प्रस्तावित अग्रवाल एजुकेटेड विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में सहभागिता करने के लिए आयोजकों की केंद्रिय टीम ने पिथौरा अग्रवाल समाज के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की।

कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आयी टीम ने आग्रह किया कि विवाह योग्य प्रत्येक युवक युवती इस परिचय सम्मेलन में आवश्यक रूप से भाग ले।  इस सम्मेलन में देश भर से बड़ी तादाद में लोगों के आने की उम्मीद है। यह आयोजन वैवाहिक रिश्ते जोडऩे एक अच्छा मंच साबित हो सकता है। 

सभा को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज पिथौरा के अध्यक्ष अनुप अग्रवाल ने कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल है इससे समाज के विवाह योग युवा युवतियों को अपना जीवन साथी चुनने में अच्छी मदद मिलेगी। उन्होंने केंद्रीय पदाधिकारीयों को आश्वस्त किया कि पिथौरा से इस आयोजन में पर्याप्त लोग शामिल होंगे।

---

 बैठक में प्रमुख रूप से रमेश चंद्र अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल, रेदास गोयल, नरेश सिंघल, कैलाश अग्रवाल, राजेश गोयल, संदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल टुकटुक आदि अग्रबंधु उपस्थित थे। रायपुर से कन्हैया अग्रवाल के साथ डॉक्टर निर्मल अग्रवाल तथा बागबाहरा के मनोज एस गोयल झलक से मनोज गोयल भी आए तथा सभा को संबंधित किया।


अन्य पोस्ट