महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12दिसंबर। इमलीभांठा महासमुंद राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति द्वारा 31 दिसंबर 2025 को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति की ओर से सांस्कृतिक प्रभारी टेकराम सेन ने बताया कि इस अवसर पर सुबह से रात्रि तक विविध धार्मिक आयोजन का निर्णय लिया जा रहा है। तत्संबंध में प्रथम बैठक गत दिनों आयोजित की गई। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम हिन्दू तिथि के अनुसार 31 दिसंबर को आयोजित होगा।
आयोजन हेतु धनराशि संग्रह के लिये कमेटी बनाने के निर्णय के साथ 12 बजे पूजन एवं सभी श्रद्घालुओं के लिये भोजन प्रसादी देने पर चर्चा हुई एवं रानी लक्ष्मीबाई बस्ती के सभी मंदिरों एवं देवालयों हेतु प्रसाद एवं फूलमाला की व्यवस्था होगी। इस हेतु पत्रक छपाने का निर्णय लिया गया।
आयोजन समिति की ओर से टेकराम सेन एवं विजय चंद्राकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिन्दू सम्मेलन समाहित होगा बस्ती के सभी पार्षदों सहित शहर के गणमान्यों को आमंत्रित किया जायेगा। शाम 6 बजे सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलन एवं घरों की सजावट के लिये प्रेरित किया जायेगा। पश्चात शाम 7 बजे से स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक के अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष डी आर सोरी, नीलमणी चंद्राकर, पूर्व पार्षद, राहुल चंद्राकर, हिन्दू सम्मेलन प्रभारी विजय चंद्राकर, पूर्व पार्षद दिनेश बेहरा, चंद्रशेखर सिंह गौर, राजेश स्वर्णकार,कोषाध्यक्ष महावीर पवार,पूरन देवांगन, डोमन लाल साहू, दीपक शर्मा, ओमप्रकाश देवांगन, नीलकुमार साहू, हनीश बग्गा सहित पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति की ओर से पूर्व पार्षद दिनेश बेहरा एवं राहुल चंद्राकर ने दी है।


