महासमुन्द

वार्ड विकास व मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा
11-Dec-2025 4:45 PM
वार्ड विकास व मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,11दिसंबर। स्थानीय त्रिमूर्ति कॉलोनी में वार्डवासियों की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू तथा वार्ड पार्षद धनेंद्र चंद्राकर शामिल हुए।

बैठक में नागरिकों के साथ अध्यक्ष श्री साहू ने वार्ड विकास तथा मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही जनसमस्याओं को वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष के समक्ष रखा। जिसके समाधान के लिए वार्ड वासियों के सुझाव अनुसार सकारात्मक चर्चा कर आवश्यक पहल का आश्वासन अध्यक्ष ने दिया। बैठक के दौरान वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष श्री साहू व पार्षद धनेंद्र का श्रीफल एवं शॉल भेंटकर सम्मान किया। कॉलोनी वासियों के सम्मान व अपनापन से अभिभूत नपाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए वार्ड वासियों के हर सुख-दुख में साथ रहने की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद तिवारी, संजय वासवानी, दीपक तिवारी, अशोक चंद्राकर, संजय भुवाल, अविनाश चंद्राकर, संजय गुप्ता, गोविंद दीवान, दाऊ लाल चंद्राकर, जब्बर चंद्राकर, विवेक दवे, शंकर पांडे, सरिता तिवारी, रश्मि चंद्राकर, रीता चंद्राकर, सविता चंद्राकर, अर्चना तिवारी, सोदु चंद्राकर, शशि चंद्राकर, मंजू अग्रवाल, दुर्गा भुवाल, कल्पा राजा, कीर्ति वासवानी, कल्पना शर्मा, मेनका चंद्राकर, रजिता दुबे, गरिमा दीवान, इंद्राणी पांडे, कौशल्या चंद्राकर, लता चंद्राकर, नेहा चंद्राकर आदि उपस्थित।


अन्य पोस्ट