महासमुन्द
स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं प्लान आफ एक्शन के तहत विशेष दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आफरीन बानो ने बताया कि कल मानव अधिकर दिवस 10 दिसंबर के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वधान में जिला मुख्यालय तथा तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजो पर जागरूकता शिविरों अथवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी परिपेक्ष्य में कल कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी ने केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद पहुंचकर उपस्थित छात्र.छात्राओं को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हर एक व्यक्ति के जन्मसिद्ध अधिकारों की अहमियत को उजागर करने के लिएए हर वर्ष 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। मानवाधिकार सभी के लिए समानता, स्वतंत्रता और गरिमा सुनिश्चित करते हैं। संयुक्त राष्ट्र इन अधिकारों की रक्षा और करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह मौलिक मानवाधिकारों और स्वतंत्रता जीवनए स्वतंत्रता, समानता आदि की रक्षा के लिए वैश्विक प्रतिबद्धता को दर्शाता है यही मानव अधिकार दिवस मनाए जाने के महत्व को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई साथ ही उपस्थित प्रशिशु सिविल न्यायाधीश प्रियदर्शन गोस्वामी और आदित्य जैन द्वारा कानून के अन्य विषयों पर जानकारी दी गई।
इसी प्रकार भलेसर रोड स्थित सूर्या नर्सिंग कॉलेज में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संघपुष्पा भतपहरी ने उपस्थित नर्सिंग कॉलेज के छात्र.छात्राओं को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों, साइबर अपराध, दहेज, बाल विवाह, माता पिता भरण.पोषण अधिनियम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो एवं प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।
इसके अलावा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आनंद बोरकर द्वारा पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल बरोण्डा बाजार, न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू जैन एवं गीतांजली कश्यप द्वारा पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मचेवा में, तालुका सरायपाली न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन द्वारा हाई स्कूल पैकिन, बसना न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजीत जांगड़े द्वारा हाई स्कूल भंवरपुर में शिविर आयोजित कर कानून के विभिन्न विषयों पर शिविर आयोजित किया। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्रों द्वारा विभिन्न ग्रामों में बैनर पाम्पलेट के माध्मय से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।


