महासमुन्द

पझरापाली सरपंच पर हमला, जांच शुरु
11-Dec-2025 4:37 PM
पझरापाली सरपंच पर हमला, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,11दिसंबर। जिले के बसना क्षेत्र के ग्राम पझरापाली के सरपंच पर बीते 6 दिसंबर की शाम अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने घटना की शिकायत बसना थाने में दर्ज कराई। बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 सरपंच हरिशंकर नेटी अपने काम से सरायपाली से लौट रहे थे। लगभग 7 बजे जैसे ही वे ग्राम तोषगांव के नीलगिरी प्लांट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए दो युवकों ने सरपंच की पीठ पर डंडे से प्रहार किया। जिससे वे असंतुलित होते-होते बचे। हमले से घबराकर सरपंच तत्काल अपनी गति बढ़ाते हुए सेतु बांध पठार की ओर निकल गए पर हमलावर उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। रास्ते में उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। सरपंच के न रुकने पर युवकों ने पीछे से फिर डंडा फेंककर हमला किया। भयभीत सरपंच किसी तरह वहां से बचते-बचाते अपने गांव पझरापाली पहुंचे। गांव के बेरियर में कोटवार रेशम लाल नंद, गिरधारी ओगरे, हरिलाल नेटी और दिवाकर नेताम मिले। जिन्हें सरपंच ने घटना के संबंध में व हमलावरों का विस्तृत हुलिया बताया। इसी दौरान वही दोनों युवक भी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचते दिखे। सरपंच ने तत्काल पहचान करते हुए बताया कि यही वो युवक हैं जिन्होंने रास्ते में हमला किया था। ग्रामीणों मौजूदगी देखकर दोनों आरोपी घबरा गए और अपनी मोटरसाइकिल हिरो स्प्लेंडर को कुछ दूरी पर छोडक़र मौके से भाग निकले। छूटी हुई मोटरसाइकिल की जांच में पाया गया कि बाइक ग्राम जटाकन्हार निवासी सुकलाल नंद की है। जिसे उसी दिन उसके बेटे फगु नंद और गांव के केशव नंद द्वारा ले जाना बताया गया था।  बहरहाल हमले में सरपंच हरिशंकर नेटी को पीठ पर चोटें आई हैं। उन्होंने घटना की शिकायत बसना थाने में दर्ज कराई। बसना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ  अपराध पंजीबद्ध कर लिया है तथा घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

 

 


अन्य पोस्ट