महासमुन्द

दलहन लहलहा रही, अच्छी पैदावार की उम्मीद
11-Dec-2025 4:30 PM
 दलहन लहलहा रही, अच्छी पैदावार की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 दिसंबर। खेतों में दलहन की फसल लहलहा रही है, जिससे अच्छी पैदावार की उम्मीद है। यह तस्वीर ग्राम डिघारी निवासी सुरेश ईश्वरी हठीले भेजी है।  वे ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के बहुत पुराने पाठक हैं और आए दिन इस तरह तस्वीरें अखबार को साझा करते हैं। तस्वीर उनके खेत के मेड़ों की है।


अन्य पोस्ट