महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10दिसंबर। पूर्व जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर ने खट्टा में समाजवादी नेता डॉ हरिहर सिंह ध्रुव की मूर्ति स्थापना की घोषणा की है।
ग्राम खट्टा में समाजवादी नेता डॉ. हरिहर सिंह ध्रुव की पुण्य स्मृति एवं मड़ई मेला आयोजन में जनपद पंचायत महासमुंद के सदस्यों एवं नगर पालिका महासमुंद के अध्यक्ष निखिलकान्त साहू उपस्थित थे। सभा को सम्बोधित करते हुए निखिलकान्त ने डॉ. हरिहर सिंह ध्रुव और पूर्व विधायक राजवानी के कार्यों को साझा किया। मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मोहित ध्रुव ने डॉ साहब के कार्यों को याद करते हुए उन्हें आदिवासी समाज के गौरव की संज्ञा देते हुए अपनी बात रखी। इसी क्रम में जनपद सभापति सृष्टि ध्रुव ने भी अपने विचार साझा की।
पूर्व जनपद सदस्य एवं भाजपा नेता योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा डॉ. हरिहर सिंह ध्रुव के विचारों को जीवन में आत्मसात करने तथा उन पर कार्य करने को ही सच्ची श्रद्धांजलि कहा। उन्होंने इस आयोजन को सतत गति देने वाले डॉ. साहब के विचारों से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी परम्परा है कि हम जीवन के भागदौड़ में कही भी कार्य करें पर अपने महापुरुष और आदर्शों के विचारोंं को साझा करने प्रतिवर्ष इकठ्ठे होते हैं। निश्चित ही इससे हमारी युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों को जानने और गौरवान्वित होने का अवसर मिलता है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष दिशा रामस्वरूप दीवान ने योगेश्वर चन्द्राकर को उनके द्वारा पूर्व कार्यकाल में दिए दो लाख रुपए की राशि से निर्मित मंच की याद दिलाते हुए पुन: सहयोग का आग्रह किया। जिसे स्वीकार करते हुए पूर्व जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर ने दिशा रामस्वरूप दीवान की मांग को रखते हुए डॉ हरिहर सिंह ध्रुव की मूर्ति स्थापना हेतु एक लाख रुपए उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं डॉ साहब के अनुयाइयों के साथ आयोजक सरपंच राजकमल पटेल, रामस्वरूप दीवान, पुरषोत्तम छत्तीसगढिय़ा, घनश्याम दीवान, प्रेम सिंह दीवान, राम भजन नायक, रवि पैकरा, हूमेश देवांगन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


