महासमुन्द

राज्य स्तर एथलेटिक्स में पारस को स्वर्ण
09-Dec-2025 3:53 PM
राज्य स्तर एथलेटिक्स में पारस को स्वर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 दिसम्बर। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर करुणा दुबे के मार्गदर्शन एवं क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने भाग लिया जो की 5 से 7 दिसंबर राघवेंद्र राव शासकीय स्नातक विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित किया गया था।

 महासमुंद महाविद्यालय के छात्र पारस तारक ने 100 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ पारस ने 10.80 सेकंड में पूरा किया और विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।  वहीं वेद प्रकाश पटेल ने भाला फेंक में 45.44 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट