महासमुन्द

ट्रैक्टर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
06-Dec-2025 3:43 PM
 ट्रैक्टर में लगी आग, चालक  ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन के सांकरा बायपास मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक जॉन डियर ट्रैक्टर अचानक आग की चपेट में आ गया। चलते ट्रैक्टर में आग लगने के कारण चालक घबराकर तुरंत वाहन से कूद गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते ट्रैक्टर सडक़ किनारे धू-धूकर जलने लगा और कुछ ही देर में पूरी तरह खाक हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक उसके इंजन या किसी अन्य हिस्से से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ ही क्षणों बाद आग ने पूरे ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर किसी तरह ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हो गया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर कुछ ही समय बाद जलकर खाक हो गया। फिलहाल ट्रैक्टर मालिक और चालक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। आश्चर्य की बात यह है कि न तो ट्रैक्टर मालिक और न ही चालक द्वारा इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।


अन्य पोस्ट