महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 दिसंबर। महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र अब सस्पेक्टेड राशन कार्ड मुक्त हो गया है। दरअसल 4 बिंदुओं के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा बीते 7 एक माह से कार्रवाई की जारी थी। इसमें 6 लाख से ऊपर आय, जीएसटी दाता तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि स्वामी शामिल थे। विभाग के मापदंडों के आधार तो पर बीते कुछ सालों से अपात्रों के घर बीपीएल के कोटे का चावल पहुंच रहा था।
यहां तक अपात्र कार्ड धारक राशन के अलावा अन्य योजनाओं का भी लाभ लेने लगे थे। वर्ष 2025 फरवरी के आसपास केन्द्र से सूची जारी की गई थी। जिसमें महासमुंद जिले में कुल 136955 संदिग्ध (सस्पेक्टेड) राशन कार्ड के विरूद्ध कार्रवाई की जानी थी। लेकिन इनमें से 5678 कार्ड के विरूद्ध निरस्तीकरण की कार्रवाई हुई तथा अब भी 131277 कार्ड लंबित हैं। दरअसल जिला मुख्यालय को छोड़ किसी भी ब्लॉक के कर्मी सस्पेक्टेड राशन कार्ड के विरूद्ध कार्रवाई में रूचि नहीं ले रहे हैं। फलस्वरूप बीते 8.9 माह में 5 एकड़ से अधिक भूमि धारक ब्लॉकों में अब भी कार्रवाई होना बाकी है।
महासमुंद शहर को इसे लेकर 1189 लक्ष्य मिला था। जिसमें आज की स्थिति में 1189 राशन कार्ड के विरूद्ध कार्रवाई कर जिले में यह पहला शहर बन गया है। यानी अब शहर में एक भी सस्पेक्टेड कार्ड नहीं है। अन्य ब्लॉकों में 5 एकड़ से अधिक भूमि वालों पर नहीं के बराबर की कार्रवाई हो रही है। यानी इसमें कर्मचारी रूचि नहीं ले रहे हैं और इन पर विभागीय कर्मचारी मेहरबान हैं। आंकड़े देखने पर पता चल रहा कि 5 एकड़ से अधिक भूमि धारकों के कुल लक्ष्य 130927 में मात्र 4449 कार्ड के विरूद्ध ही कार्रवाई हुई है। जबकि 126478 कार्ड लंबित है।


