महासमुन्द

एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम
04-Dec-2025 3:42 PM
एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,4 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद में सोमवार को जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ.विकास चंद्राकर, डीपीएम नीलू घृतलहरे,डॉ. छत्रपाल चंद्राकर और डॉ. घनश्याम साहू के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम बाधाओं को दूर करना एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना थी। डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम में एचआईवी एड्स की रोकथाम,बचाव, उपचार और जागरूकता से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एचआईवी संक्रमण के तरीकों, सुरक्षित व्यवहार, मिथक और वास्तविकताओं, तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं पर प्रकाश डाला।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् आई नागेश्वर राव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना और युवाओं को सुरक्षित व्यवहार के प्रति प्रेरित करना है। कार्यक्रम में जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


अन्य पोस्ट