महासमुन्द
ओडिशा के मजदूर दलाल सक्रिय, स्थानीय प्रशासन ने सख्ती के संकेत दिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 4 दिसंबर । जनपद पंचायत बागबाहरा की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक विगत दिनों जनपद अध्यक्ष केशव नायकराम चन्द्राकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एजेण्डावार चर्चा के दौरान सबसे गंभीर मुद्दा मजदूर दलालों द्वारा मजदूरों का अवैध पलायन कराया जाना रहा।
बताया गया कि बागबाहरा जनपद क्षेत्र में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के मजदूर दलाल ग्रामीणों को बड़ी रकम का लालच देकर उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के ईंट भट्टों में ले जाकर मजदूरी करा रहे हैं और कई मामलों में मजदूरों को बंधुआ मजदूर तक बना दिया जाता है। समिति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पलायन करने वाले मजदूरों का पूरा रिकॉर्ड ग्राम पंचायत सचिव द्वारा तैयार किया जाए। मजदूर को ले जाने वाले व्यक्ति का नाम भी दर्ज किया जाए, ताकि एसआईआर में हो रही त्रुटियों को ठीक किया जा सके।
श्रम विभाग को बिना जानकारी दिए मजदूरों का अवैध पलायन रोकने पर जोर दिया गया। यदि कोई मजदूर दलाल अवैध रूप से मजदूरों को ले जाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा मानव तस्करी के तहत कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई।
शिक्षा विभाग की स्थिति भी चिंताजनक
बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वर्मा ने जानकारी दी कि विकासखण्ड बागबाहरा में वर्तमान में कुल सात भवनविहीन शालाएं संचालित हो रही हैं जिनमें शासकीय हाईस्कूल मोहगांव शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल देवरी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खुसरूपाली शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बकमा शासकीय हाईस्कूल म क बाहरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राटापाली और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक कमरौद शामिल हैं।
इसके साथ ही बताया गया कि कुल चालीस विद्यालय अति जर्जर स्थिति में हैं जबकि अठावन शालाएं अभी भी बिना आहाते के संचालित हो रही हैं। निर्माण और मरम्मत से संबंधित स्वीकृत शालाओं की सूची भी समिति को प्रस्तुत की गई।
कृषि विभाग में भंडारण और वितरण पर असंतोष
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने बैठक में बीज भंडारण और वितरण से संबंधित जानकारी दी। हालांकि समिति के सदस्यों ने असंतोष व्यक्त करते हुए कृषि विभाग के सभापति को विस्तृत सूची के साथ आरईओ के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश
कृषि उपज मंडी और बैंक शाखाओं की जानकारी कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। इसके अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की शाखाएं बागबाहरा कोमाखान तेन्दूकोना और मुनगासेर के प्रतिनिधियों ने धान खरीदी से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी। सदस्यों ने सोसायटियों में टोकन लिमिट बढ़ाने के निर्देश दिए।
परसूली सोसायटी में पिछले वर्ष धान खरीदी में भारी अनियमितता सामने आने के बाद समिति ने जांच टीम का गठन किया। इसमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गरिमा चन्द्राकर सदस्य मधुलिका चन्द्राकर सदस्य भगवती ठाकुर सदस्य और तुलाराम ठाकुर को सदस्य के रूप में शामिल करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मुख्य रूप से अवैध मजदूर पलायन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया। मजदूरों के रिकॉर्ड को अपडेट रखने ग्राम पंचायत सचिवों को जिम्मेदारी दी गई और मजदूर दलालों पर मानव तस्करी के तहत कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। साथ ही शिक्षा कृषि और बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए।


