महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 3 दिसंबर। मंगलवार को नगर के समीप ग्राम टेका में एक सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा दो युवक घायल हुए। घायलों में से एक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कौडिय़ा क्षेत्र के तीन युवक बाइक से जा रहे थे। ग्राम टेका में नवीन पटेल किराना स्टोर के सामने सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सडक़ किनारे खड़ा था और बाइक सवार उससे पीछे की ओर से टकरा गए। टक्कर के बाद एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि दो घायल हुए।
सडक़ सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक सडक़ किनारे खड़े रहने जैसी स्थितियां दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फोरलेन सडक़ों पर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा बीच सडक़ पर चलने जैसी प्रवृत्तियाँ भी जोखिम बढ़ा सकती हैं।
टोल संचालन और यातायात प्रबंधन पर स्थानीय टिप्पणियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि झलप से सराईपाली के बीच एनएचएआई के दो टोल प्लाजा संचालित होते हैं, जहां से शुल्क वसूला जाता है। कुछ स्थानीय निवासियों का मत है कि सडक़ पर खराब वाहन हटाने, मवेशियों की आवाजाही रोकने और दुर्घटनास्थल प्रबंधन जैसे मामलों में बेहतर व्यवस्था की जरूरत है। कुछ लोगों ने कहा कि दोपहिया चालकों को फोरलेन पर चलने के नियमों की जानकारी कम है और यातायात संबंधित विभागों द्वारा जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।
यातायात शिक्षा पर सुझाव
स्थानीय नागरिकों का मत है कि स्कूल स्तर से ही ट्रैफिक नियमों की शिक्षा दिए जाने से सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।


