महासमुन्द
पीएम और ईडी का पुतला फूंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 3 दिसंबर। जिला कांग्रेस कांग्रेस कमेटी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर का कड़ा विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री और ईडी का पुतला दहन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजन बागबाहरा के रेल्वे स्टेशन चौक के पास एकत्र हुए। बाद इसके केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर का विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय एजेंसी ईडी का पुतला दहन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष व खल्लारी विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर कांग्रेस के टॉप नेताओं को लगातार निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष को डराने-धमकाने और दबाने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार डराने-धमकाने और राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। जो खुद असुरक्षित और भयभीत होते हैं, वही दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं। नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह से झूठा और निराधार है। अंतत: न्याय की ही जीत होगी।
उन्होंने कहा कि एफआईआर करने वाला यह कदम लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है और सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से डराने-धमकाने की एक कोशिश है। यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व्दय संतोष पटेल रवि निषाद महिला कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गासागर नपा उपाध्यक्ष देवेश साहू नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि एंव युवक कांग्रेस के नेता ताम्रध्वज बघेल जनपद सदस्य पारस सांखला नवनीत सलूजा पोखराज साहू पार्षद व्दय शिवा जगत मिथुन अमीर मंता यादव,अशोक अग्रवाल शमीम खान बलवीर बग्गा चंदूसाहू किशोर चतुर्वेदी पंकज हरपाल राहुल यादव प्रदीप यादव लोकेश उइके शहजान पाशा खोमेश साहू राजू चंद्राकर रुपेश गोयल कुंती बाई महानंद धर्मेन्द्र ठाकुर दिनेश मोंगरे राजेश सिन्हा राजेश सोनी राहुल कुलदीप जीवराखन निर्मलकर शिवचरण कुर्रे एवन कुर्रे आदिमोंगरे पोखन महानंद गुमान चक्रधारी मुकेश पटेल हरिशंकर साहू चोवा साहू नेमीचंद पटेल बाबूलाल यादव बाबू लाल कुलदीप अभिशेक यादव सन्नी दुआ तेजराम चक्रधारी ललित साहू लोकेश दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


