महासमुन्द
हाइवे किनारे प्लांट के काले जहरीले धुएं से श्वसन संबंधी रोग बढ़े, हजारों एकड़ खेत भी बर्बाद
03-Dec-2025 4:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 दिसंबर। महासमुंद जिले के तुमगांव नगर से होकर गुजरने नेशनल हाइवे के किनारे खैरझिटी में निर्मित करणीकृपा पावर प्लांट से चौबीसों घंटे भारी मात्रा में काली जहरीली धुआं निकलती रहती है।
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इससे लोगों में श्वसन संबंधी रोग बढ़े हैं। आसपास के हजारों एकड़ खेत भी इसके गंदे पानी और धुएं की चपेट में आने से बर्बाद हो चुकी है। काले जहरीले गंदे पानी से खेत की मिट्टी काली तो हो ही चुकी है, बंजर भी हो चुकी है। बावजूद पर्यावरण विभाग और शासन-प्रशासन चुप है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


