महासमुन्द

आंधी तूफान में टूटे फ्लैक्स, वाहन चालकों को खतरा
01-Dec-2025 3:58 PM
आंधी तूफान में टूटे फ्लैक्स, वाहन चालकों को खतरा

महासमुंद, 1 दिसंबर। लभराखुर्द से लेकर खरोरा तक 10 किमी तक सडक़ के बीच डिवाइडर बनाया गया है। इन डिवाइडर पर रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईट लगाई गई है। इन पोल में नेताओं ने प्रचार के लिए फ्लैक्स लगा दिए हैं। इसके लिए नगर पालिका से अनुमति तक नहीं ली है। कई फ्लैक्स आंधी तूफान में टूट गए है। और हवा में लटक रहे है। ऐसे में सडक़ से गुजरने वाले वाहन चालकों को खतरा बना रहता है।


अन्य पोस्ट