महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर। महासमुंद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान जारी है। पिछले हफ्ते पिथौरा खेल मैदान, ग्राम पाईकपारा थाना बलौदा, ग्राम भानपुर वार्ड नं 01, ग्राम पिरदा, गुरुकुल विद्यालय सोनासिली, ग्राम जमदरहा शासकीय उच्च प्राथमिक शाला, ग्राम बालोदा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, ग्राम सावित्रीपुर शासकीय विद्यालय, ग्राम पैकिंग शासकीय विद्यालय चारभांठा, ग्राम तेन्दुकोना धान मंडी, ग्राम पाईकपारा, ग्राम नयापारा खुर्द पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, ग्राम भंवरपुर साप्ताहिक बाजार, ग्राम झलप बाजार जिला महासमुंद में जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान महिला संबंधी अपराध एवं यातायात सुरक्षा की जानकारी देने के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस की टीम के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों से सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफ ाइल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु कहा गया। फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक की गई। कहा गया कि यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होता है तो सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करावें। इसके अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराएं। बढ़ते नवीनतम साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करें।
सोशल मीडिया में अनजान लोगों को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाइल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करें।
अपील की गई कि किसी भी अनजान नम्बरों से आए वीडियो कॉल अटेंड ना करें। यदि किसी परिचित के द्वारा फोन पर पैसे की मांग की जाती है तो स्वयं उस परिचित को दुबारा फोन लगाकर फोन नंबर की तसदीक करें। किसी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। कोई भी अनजान व्यक्ति फोन करके यदि यह कहे कि आपके नाम से एफआईआर हो गया है और आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पेएगूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें। कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई या जज, बैंक ऑफिसर या अन्य कोई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं। किसी भी तरह के ऐसे ऑफर जिसमें पैसा दुगुना करने का लालच दिया जाता है उन पर विश्वास ना करें। साथ ही नशे के दुष्परिणाम एवं नशे से बचें। अपने क्षेत्र में गौ वंश पशुओं की तस्करी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाने को जानकारी देवें।


