महासमुन्द
महासमुंद, 30 नवंबर। धान खरीदी में लावरवाही बरतने के कारण उपार्जन केंद्र प्रभारी बहमनी, आरंगी गंगाधर जगत को निलंबित कर दिया गया है।
28 नवंबर को तहसीलदार एंव टीम द्वारा निरीक्षण में उपार्जन केन्द्र बम्हनी समिति आरंगी में काफी अव्यवस्था पाए जाने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है। उक्त केन्द्र में खरीदी किए बारदानो का स्टैकिंग ना होना और ना ही सिलाई होना, सीसीटीवी चालू हालत में ना होना, उपार्जन केन्द्र मे आदर्श धान के नमुने ना होना, गेट पास एप में सही तरीके से फोटो नहीं लिए जाना आदि उनकी को घोर लापरवाही एंव अनुशासनहीनता बताया है।
अत: प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रायपुर शाखा पिरदा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


