महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम बेमचा में सूने मकान से 28-29 नवंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवर व नगद रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी ममता चंद्राकर की रिपोर्ट पर कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
प्रार्थी ममता चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 18 वर्धमान नगर इन्द्रा कालोनी बेमचा निवासी हैं। 26 नवंबर को वह अपनी पुत्री सुभिक्षा के साथ ग्राम बिरकोनी शादी कार्यक्रम में गई थी। घर में उसका बेटा प्रियांशु चन्द्राकर था। 28 नवंबर को शाम करीब 6 बजे प्रियांशु भी बिरकोनी चला गया।
कल 29 नवंबर को सुबह 7.20 बजे उसका बेटा ग्राम बिरकोनी से घर बेमचा कॉलोनी आया और करीब 7.40 बजे ममता को फोन से उसने बताया कि घर के कमरा का ताला खुला हुआ है। सामान बिखरा हुआ है। तब ममता अपनी बेटी सुभिक्षा के साथ घर बेमचा कॉलोनी आई तो देखा कि घर के बाहर के दरवाजा पर लगा ताला खुला हुआ है। बैठक के दरवाजे में लगा ताला नहीं है। दरवाजा खुला है। बेडरूम में जाकर अपने गोदरेज को देखा तो गोदरेज आलमारी का लाक खुला और कपड़े बिस्तर में बिखरा पड़ा मिला।
आलमारी अंदर रखे बैग में रखे छोटे-छोटे पर्स एवं जेवरात एवं अन्य कागजात जिसमें दो नग पुरानी इस्तेमाली सोने का गुल्लबंद करीबन दो तोला, सोने का एक नग मंगलसूत्र पुरानी इस्तेमाली डेढ तोला, दो नग सोने का झुमका पुरानी इस्तेमाली करीबन डेढ तोला, पांच नग सोने की अंगूठी पुरानी इस्तेमाली करीबन डेढ तोला, दो नग सोने का पुरानी इस्तेमाली लाकेट वजनी करीबन दो ग्राम, एक नग सोने का चैन पुरानी इस्तेमाली लगभग एक तोला, चांदी का एक नग करधन, पुरानी इस्तेमाली करीबन दस तोला, दो नग चांदी का पुरानी इस्तेमाली पायल वजनी करीबन अठाईस तोला, छ: जोड़ी पायल पुरानी इस्तेमाली करीबन अठारह तोला, दो छोटा करधन पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन पांच तोला, आठ जोड़ी चांदी की बिछिया वजनी करीबन एक तोला एवं नगदी रकम लगभग एक लाख बीस हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
उसने बताया कि आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन संबंधी दस्तावेज नहीं थे। बताया गया कि सोना, चांदी के जेवरात, कागजात एवं नगदी रकम एक लाख बीस हजार रुपए मिलाकर कुल चार लाख नब्बे हजार रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 305, 331-4, बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।


